पूजा पाठ कर जादू टोना भूत प्रेत का भय दिखाने का आरोपी पुलिस की हिरासत में
बाराद्वार- बीते दिनांक 11.12.2020 को एक महिला ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 08.12.20 के सुबह 8.30 से 9.00 बजे के बीच अपने घर की छत पर कपडे धो रही थी , घर के अन्य लोग उसके जेठ के मृतक संस्कार में मंदिर गये हुए थे उसी समय इसके घर के सामने रहने वाला रमेश शर्मा अपनी छत पर खडे होकर बोलने लगा सुनो रे अभी तो तुम्हारा जेठ मरा है बाकी सभी लोग भी मरेंगे मै मरवा कर ही छोडूंगा , कहकर रमेश शर्मा अपने पहने हुए टावेल को खोलकर अपने हाथ से गंदी और अश्लील हरकते करने लगा , जिससे प्रार्थियाँ शर्मिदंगी के कारण भयभीत हो गई और वह अपने पति को फोन कर बताई तब उसके पति एवं अन्य लोग भी आये उनके द्वारा मना करने पर रमेश शर्मा और उसके परिवार के बहुएं व पोतिया भी गंदी – गंदी मॉ – बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए सभी को जान से मारने की तथा झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने लगे । रमेश शर्मा और उसके परिवार के द्वारा गलत तरीके से पूजा पाठ कर जादू टोना भूत प्रेत का भय दिखाकर प्रार्थियों को डराया गया । जिस पर अपराध क्रमांक 363/2020 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथूर ( भापुसे ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर को घटना के संबंध में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया । प्रकरण में आज दिनांक को फरार आरोपी रमेश शर्मा पिता हरिकिशन शर्मा उम्र 65 वर्ष साकिन बाराद्वार को गिरफ्तार किया गया ।
जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया । अब तक की विवेचना पर आरोपी रमेश शर्मा के विरूद्ध अपराध धारा -354 ( घ ) , 294 , 506 , 34 भादवि . धारा 07 छ.ग. टोनही प्रता . निवा . अधि . 2005 के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 20.02.21 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।