राजीव गांधी कक्षा कार्यक्रम ,NSUI की ग्रामीण/शहरी स्कूली बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष पहल
सक्ती : बढ़ती हुई कोरोना संक्रमण के कारण आज पुरे देश में स्कूल कालेज बंद हैं । कई राज्यों में लाकडाउन की स्थिति बरकार है छत्तीसगढ़ में भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना से संक्रमित लोगों की पुष्टि हो रही है । गांव गांव में छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए विभिन्न समस्याएं आ रही हैं। कई कारणों से प्राइमरी के बच्चों को भी आनलाइन शिक्षा का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए ऐसी परिस्थिति में छत्तीसगढ़ एन एस यू आई के अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ एन एस यू आई द्वारा आयोजित राजीव गांधी कक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के हर एक जिला विधानसभा ब्लाक गाँवो मे एन एस यू आई के साथी प्राइमरी तथाअन्य बच्चों को पढ़ाने का कार्य एवं कोरोना वायरस से बचाव के उपायों को बच्चों को बता रहे हैं।
इसी तारतम्य में सक्ती विधानसभा एन एस यू आई के अध्यक्ष रवि गवेल के नेतृत्व में अलग अलग गाँवों में आज से प्राइमरी कक्षा के बच्चों को घर से दूर शिक्षा के पास का नारा देते हुए शिक्षा से जोड़ने एंव कोविड महामारी के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के कार्य का शुभारंभ किया गया जिसमे सक्ती ब्लाक अध्यक्ष उमेश कुमार पटेल ने मरकामगोढ़ी मे छोटे बच्चों की कक्षा ली एवं सक्ती विधानसभा उपाध्यक्ष नागेश दिनकर ने नगरदा जर्वे मे बच्चों के लिए कक्षा का आयोजन किया।
सक्ती नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव द्वारा सक्ती के निकट दर्रा मे तथा स्टेशन पारा सक्ती मे जयनेन्द्र सक्सेना नगर उपाध्यक्ष एन एस यू आई द्वारा निरंतर कक्षा चलाया जा रहा है । सक्ती विधानसभा उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल ने बताया की हम पुरे सक्ती विधानसभा के ज्यादा से ज्यादा गांवो मे इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करेंगे एंव बच्चों को शिक्षा की ओर आगे बढाएंगे ।
रवि गवेल ने कहा की हम अपने संगठन के उच्च पदाधिकारियों एवं प्रदेश एन एस यू आई को धन्यवाद करते हैं कि उन्होने ऐसी पहल की जिससे ग्रामीण तथा शहरी सभी क्षेत्रों के बच्चों को लाभ प्राप्त हो रहा है एवं हमें यह पुण्य का काम करने का अवसर मिला है I