स्वाति चंद्राकर और आशीष साहू बने फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन मेशअप आईकॉन 2020 के विजेता

 

फ्यूचर द युथ फाउंडेशन ने युवाओं के लिए ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट मि. एवं मिस फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन मेशअप आईकॉन 2020 का आयोजन किया था जिसका भव्य समापन 30 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से विजेताओं की घोषणा के साथ हुआ। फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रघुवीर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया वर्तमान कोरोना महामारी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता के फिनाले का आयोजन ज़ूम ऐप के द्वारा ऑनलाइन किया गया था। यह छत्तीसगढ़ में अपनी तरह की पहली ऑनलाइन प्रतियोगिता थी जो बड़े स्तर पर की गई थी।

 

 

 

 

 

 

ग्रैंड फिनाले में महिला वर्ग में सबको पीछे छोड़ते हुए मिस फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन मेशअप आईकॉन 2020 का खिताब स्वाति चंद्राकर तथा पुरुष वर्ग में मि. फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन मेशअप आईकॉन 2020 का खिताब आशीष साहू ने जीता। इसके अलावा फर्स्ट रनर अप महिला वर्ग आकृति चंद्राकर , दूसरे के लिए तनिष्का ठाकुर व पुरुष वर्ग में चंद्र शिवम सिंह रहे। बेस्ट कॉन्फिडेंट – मुस्कान घिंनतानी , सबसे बढ़िया मुस्कान – प्रियंका साहू, दिन का सबसे बढ़िया उत्तर – तृप्ति खिचारिया , बेस्ट वॉक – शिवाली भोसले, बेस्ट हेयर स्टाइल-वैष्णवी गंगने, शो में बेस्ट आंसर के रितु ठाकुर को भी सम्मानित किया गया। फिनाले में पहुंचे सभी प्रतियोगियों ने अपने घर से ही दक्षिण भारतीय, मराठी, बंगाली, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी ,गुजराती पारंपरिक वस्त्रों ,साज सज्जा और आभूषणों के साथ अपना प्रदर्शन दिया।ग्रैंड फिनाले में जज के तौर पर श्रीमती शीतल उपाध्याय जी (मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड टॉपर), दीपा मेश्राम जी (अदा मिसेज इंडिया क्लासिक-2020), नम्रता प्रियदर्शनी जी (मिस इंडिया 2019) उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि में संस्था के संरक्षक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रकाश इंडस्ट्रीज रायपुर) श्री रवीन्द्र सिंह जी , श्री मिथिलेश यादव (संयोजक) ,मिस वीना सेंद्रे जी (मिस इंटरनेशनल क्वीन-2019),भाव्या चंद्राकर जी (राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्लासिक कलाकार) ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहे।कु. आरू साहू जी ( बाल लोक गायिका व ब्रांड एंबेसडर फ्यूचर द युथ फाउंडेशन ) एवम् श्री अनिल सिन्हा जी (फूफू के गोठ के फेम) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विजेताओं की घोषणा की।फ्यूचर द युथ फाउंडेशन के संरक्षक श्री रविंद्र सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा हमारे देश का भविष्य आज के युवाओं पर ही निर्भर करता है इसलिए जरूरी है कि युवा शक्ति को आगे बढ़ाया जाए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। संयोजक श्री मिथिलेश यादव ने विजेताओं बधाई दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के अध्यक्ष रघुवीर यादव ने भी सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की हमारे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उभारना और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना था। हमारी संस्था समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते आ रही है और आगे भी करते रहेगी। हमारी कोशिश है की देश के युवा विश्व स्तर पर अपना प्रदर्शन करें। हमारी संस्था के हर सदस्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है। हम संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का धन्यवाद करते है। मुख्य आयोजकों में संस्था के अध्यक्ष रघुवीर यादव सहित, उपाध्यक्ष स्नेहा बांधे जी , प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर भास्कर साहू जी ,दिव्या घोंघरे जी के साथ पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

फ्यूचर द युथ फाउंडेशन पिछले कुछ वर्षों से देश और प्रदेश के युवाओं को उनके कौशल विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम करते आ रही है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति की धरोहर को संजोए रखने के प्रयास से स्थानीय कलाकारों को मौका देते आई तथा समय-समय पर उनका सम्मान भी किया है। संस्था के प्रमुख लोगों का कहना है कि हम अपने सामाजिक कार्यों को राष्ट्र स्तर ले जाना चाहते हैं जिसके लिए हमारा प्रयास जारी है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या आम जनता सक्ती नगर पालिका के द्वारा नगर के लिए किए गए कार्यों से संतुष्ट है ???

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close