छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा पोस्टर अभियान
सक्ति: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें फेसबुक ,ट्वीटर और वाट्सअप के माध्यम से अपनी बात को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने की बात की जा रही है । पोस्टर के माध्यम से फेडरेशन के साथी 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा कही गई बात कि संविलियन से शिक्षा कर्मी वर्ग 1 और 2 को तो फायदा होगा लेकिन शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के साथ धोखा होगा।
इसी बात को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को याद कराने और शिक्षा कर्मी वर्ग 3 / सहायक शिक्षक LB की वेतन विसंगति को सुधारने की मांग छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संगठन
सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी और प्रदेश संयुक्त सचिव इंदु यादव ,ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मालखरौदा शशि कला उरांव ,नवल किशोर यादव ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा , उदय सिंह सिदार ब्लाक अध्यक्ष सक्ती ,दीलिप सूर्यवंशी ब्लाक अध्यक्ष डभरा , अलेख सारथी जिला संयोजक , राधेश्याम चंद्रा जिला संयोजक , परस निषाद जिला सचिव ने की है।