युवा व्यवसायी की पहल, रेडीमेड कपड़ा उद्योग से क्षेत्र के लोगों को मिला रोजगार
बाराद्वार- (ऋषि वैष्णव) जांजगीर जिला के नगर पंचायत बाराद्वार में रेडीमेड कपड़ा उद्योग से बाराद्वार क्षेत्र के लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। बाराद्वार में संचालित अपना टेलर्स द्वारा रेडीमेड कपड़ा उद्योग की शुरुआत की गई है। जिले के लिए यह नया तरह का काम है। जहाँ पर रेडीमेड शर्ट, टी- शर्ट व लोवर निर्माण किया जा रहा है। अपना टेलर्स के संचालक प्रमोद (संतोष) तम्बोली बताते हैं कि वर्तमान समय मे उद्योग में करीब 50 कारीगर कार्यरत हैं।
उद्योग में 30 से भी ज्यादा आधुनिक मशीने लगी हैं। हमारे यहाँ सिलाई, काज, बटन लगाने से लेकर बकरम चिपकाने जैसे सभी कार्य मशीन के माध्यम से किया जाता है।
अत्याधुनिक आयरन (प्रेस) से सभी कपड़ो को प्रेस किया जाता है। साथ वाश मशीन के माध्यम से सभी नवनिर्मित कपड़ो को वाश किया जाता है। इसतरह हमारे द्वारा निर्मित वॉशेबल कमीज, टी शर्ट व लोवर बाजार के माध्यम से लोगो तक पहुंच रहा है।
“मोदी जी के लोकल को वोकल वाली नीति को सफल बना रहे संतोष”
कोरोना आपदा के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी लोकल को वोकल का संदेश देते हुए लोकल स्तर पर काम व लोकल निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने देशवासियों को अपील किया था। जिसको अपना टेलर्स के संचालक संतोष तम्बोली सफल बनाने में कामयाब हो रहे हैं।
अपना फैशन वर्ल्ड कपड़ा उद्योग में कार्यरत सभी कर्मचारी प्रदेश से बाहर अन्य प्रदेशों में इसी कार्य को करने जाते थे। मगर अब क्षेत्र व जिला में इस नए कार्य के शुरू होने से इन कारीगरों को अपने ही क्षेत्र में उनके पसंदीदा कार्य व रोजगार मिलने लगा है। जिससे क्षेत्र के रेडीमेड कपड़ा सिलाई कारीगर काफी उत्साहित व संतुष्ट नजर आ रहे हैं। इस तरह अपना फैशन वर्ल्ड बाराद्वार प्रधानमंत्री मोदी जी के लोकल को वोकल के संदेश को सफल बना रहे हैं।