सिद्धेश्वरी सिंह के प्रयास से गर्भवती महिलाओं को जल्द मिल सकती है सोनोग्राफी की सुविधा
रायपुर: सक्ति नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से आज सौजन्य मुलाकात की गई । मुलाकात के दौरान क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकरणों की चर्चा करते हुए सक्ति नगर के शासकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य उपकरणों की कमी की जानकारी दी गई ।
सिध्देश्वरी सिंह के द्वारा कहा गया कि चिकित्सालय के मातृ शिशु वार्ड में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली गर्भवती महिलाओं के सही ईलाज के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञों को सोनोग्राफी रिपोर्ट की आवश्यकता होती है । शासकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन नहीं होने से महिलाओं को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्षेत्र की सभी महिलाओं के स्वास्थ्य हितों की बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से सोनोग्राफी मशीन की मांग की जिससे सभी गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा केंद्र में ही सोनोग्राफी की सुविधा मिल सके ।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सिद्धेश्वरी सिंह की मांग पर विचार करते हुए क्षेत्र के हित में शासकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन की जल्द से जल्द स्थापना की सहमित दी है।