स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
सक्ती- नगर के मल्टी स्पेशलिटी स्पर्श हॉस्पिटल में चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति एवं महिला जागृति मारवाड़ी युवा मंच शाखा के संयुक्त तत्वाधान में स्वेच्छा से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10.00 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल उपस्थित थीं , रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने रक्तदान के महत्व को इंगित किया । शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता प्रीतम सिंह गबेल ,पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन ,तथा पार्षद सिद्धेश्वरी सिंह ने भी संबोधित किया ।
रक्तदान शिविर आयोजन स्थल स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधन ने बताया कि वे नगर में एक बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से उच्चस्तरीय चिकित्सा की व्यवस्था है ।चूंकि इस क्षेत्र में आस पास ग्रामीण क्षेत्र भी बहुतायत मात्रा में हैं तथा शहरी क्षेत्र में भी चिकित्सा सुविधा की कमी है तो हमारा प्रयास यही है कि सक्ति नगर में ही उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान करें ताकि लोगों को बाहर जाना न पड़े । यहां 10 किलोमीटर तक फ्री एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है ।प्रबंधन के द्वारा कहा गया कि हमारा उद्देश्य जनता को बेहतर चिकित्सा प्रदान करना है ।
रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ता तथा नागरिक प्रतिनिधि मंडल और नगर के पत्रकारगण के मध्य चिकित्सा सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिये चर्चा की गई ।
सक्ति नगर में ब्लडबैंक की स्थापना के लिए सभी जरूरी वैधानिक बातों की जानकारी ली गई ताकि नगर में ही ब्लडबैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके ।
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने भी रक्तदान के महत्व को बताया तथा अस्पताल प्रबंधन और रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ताओं को आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे ही जनहितकारी आयोजन करने के लिए प्रेरित किया ।
आयोजन समिति के द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह , माँ चंद्रहासिनी का चित्र , कार्ड में जड़ित सिक्का तथा गमछा प्रदान किया गया ।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के समस्त स्टाफ , चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के श्याम सुंदर अग्रवाल, कोड़के नारायण मौर्य, हेमंत देवांगन, सोनू देवांगन, हुटासन देवांगन, ओमप्रकाश वैष्णव ,भरत पटेल, योगेश द्विवेदी, मोनू साहू, रघु गिरी, ब्लड बैंक समिति के पदाधिकारी राजीव अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा से गुड्डी देवी अग्रवाल, संगीता खेतान, मीनू अग्रवाल, सीमा गोयल ,नागरिकगणों में पूर्व पार्षद संतोष सोनी लाला, राकेश गबेल, रोहित दोहरे , श्याम सोनी , राजेश शर्मा, देवेंद्र अग्निहोत्री , चितरंजय सिंह पटेल , रमेश अग्रवाल , पूनमचंद अग्रवाल , अनिल तम्बोली , संस्तमरेज खान मौजूद रहे।