छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान अल्पकालिक प्रवास पर सक्ति पहुंचे

सक्ती- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरदा, तुर्री होते हुये अल्पकालिक प्रवास पर सक्ति नगर पहुंचे ।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय कार्यक्रम स्थल जिला शिक्षा अधिकारी प्रांगण में विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत कांग्रेस सेवा दल तथा स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। ततपश्चात स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा जिला शिक्षाधिकारी प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण किया गया।

आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में विधानसभा अध्यक्ष के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल व महिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष श्रीमती गीता देवांगन, श्रीमती शेषराज हरवंश ,त्रिलोक चंद जायसवाल श्याम सुंदर अग्रवाल ने भी पौधारोपण किया ।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित कई लोगों के द्वारा अपनी अपनी समस्या के समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की गई। सर्वप्रथम बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हिंदी माध्यम के छात्रों के द्वारा हिंदी माध्यम स्कूल को शासन के द्वारा बंद करने की जानकारी दी गई। तथा दूरदराज एवं हिंदी माध्यम के छात्रों को इससे होने वाली असुविधा से अवगत कराया ।

छात्रों के द्वारा कहा गया कि शासन अंग्रेजी माध्यम के स्कूल का संचालन करे लेकिन हिंदी माध्यम को बंद न करे । छात्रों के द्वारा यह भी मांग की गई कि स्कूल को दो पाली में संचालित कर दोनों माध्यम की शिक्षा को जारी रखा जाए। विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा छात्रों की पूरी बातों को सुनकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर श्रीवास समाज के द्वारा समाज के लिए जमीन और उस पर सामाजिक भवन की मांग की गई जिस पर तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष से शासकीय जमीन की जानकारी ली गई तथा श्रीवास समाज को नवनिर्मित बस स्टैंड के आसपास भवन के लिए जमीन देने की बात कही गई ।

नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल के द्वारा नगर में हो रहे बेजाकब्जा की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की गई तथा उन्हें नगर के कई तालाबों के किनारे हो रहे अवैध बेजा कब्जा से अवगत कराया। उनसे शिकायत करते हुए कहा गया कि अवैध बेजाकब्जा करने वालों को स्थानीय नेताओं का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण वे लोग बेखौफ शासकीय भूमि पर कब्जा कर लेते हैं । कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह , नगरपालिका जांजगीर नैला के अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल , दिनेश शर्मा , नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल , मनहरण राठौर, गुलजार सिंह, घनश्याम पांडेय, आनंद अग्रवाल, विवेक सिसोदिया , सुश्री शशीकांता राठौर , शेषराज हरबंश, संतोष जायसवाल , पिन्टुठाकुर, भुरू अग्रवाल, गिरिधर जायसवाल, घनश्याम देवांगन, राकेश रोशन महंत , राकेश राठौर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ सुभाष सिंह राज ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवाल , तहसीलदार बी एक्का , नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आर एस साहु , मनरेगा शाखा पीयूष पांडे , लोक निर्माण विभाग एसडीओ लहरें, महबूब खान , विकास नायक, रिक्की सेवक, चांदनी सहीस , राम सजीवन देवांगन पार्षद सहित नगर के अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या आम जनता सक्ती नगर पालिका के द्वारा नगर के लिए किए गए कार्यों से संतुष्ट है ???

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close