मौसी का गला काट के मौत के घाट उतार दिया

जाँजगीर चाँपा जिले के फगुराम चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।एक युवक ने अपनी ही मौसी का गला काट के मौत के घाट उतार दिया है। मामला फगुराम चौकी क्षेत्र के ग्राम केकराभाट का है जहाँ का रहने वाला आरोपी वेद प्रकाश राणा ने अपनी ही मौसी नानकुन बाई राणा को धार दार हत्यार से गले मे हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी डभरा क्षेत्र के आर के एम प्लांट में काम करता है, जिसका कई दिनों से अपनी पत्नी के साथ चरित्र शंका को लेकर विवाद भी हो रहा था। आरोपी के मन मे यह बात घर कर गयी थी कि उसकी पत्नी उसको धोखा दे रही है और इसमें उसकी मौसी मृतिका नानकुन बाई भी उसकी पत्नी का साथ दे रही है। इसी बात को लेकर आरोपी वेद प्रकाश अपनी मौसी से भी बैर रख रहा था,घरेलू विवाद को देखते हुए परिवार वालो ने आरोपी की पत्नी और दो बच्चो को कुछ दिन पहले उसके मायके भेज दिया था जिसके बाद से आरोपी के मन मे अपनी मौसी को लेकर गुस्सा ओर बढ़ चुका था,बताया जा रहा है कि आज सुबह उसकी मौसी मृतिका नानकुन बाई उसको समझाने के लिए उसके घर आई थी मगर आरोपी के सर में अपनी मौसी के लिए खून सवार था इसलिए आरोपी ने घर आई अपनी मौसी को धार दार हथियार से गले पर वार कर दिया जिससे उसकी मौसी की मौके पर ही मौत हो गयी।

 

घटना के बाद आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और ग्रामीणों को धमकी देने लगा कि पास आये तो जान से मार दूंगा । घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घर का दरवाजा बंद कर अंदर था जिसके बाद दरवाजा खुलवाकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया जहाँ आरोपी से पूछ ताछ की जा रही है।

डभरा एसडीओपी बीएस खुटिया का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।पूछताछ में अभी ये बात सामने आई है कि आरोपी अपनी पत्नी के ऊपर चरित्र शंका करता था ओर उसका जिम्मेदार अपनी मौसी को भी मानता था इसलिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है,फिलहाल घटना स्थल से आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या आम जनता सक्ती नगर पालिका के द्वारा नगर के लिए किए गए कार्यों से संतुष्ट है ???

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close